जामताड़ा: किसानों की आय बढ़ाने और उनकी समस्याओं के निदान हेतु जिला प्रशासन की ओर से किसान समागम का आयोजन किया जाएगा. आगामी 23 और 24 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय समागम में जिले भर के किसानों का जमावड़ा लगेगा. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
किसान समागम की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आमदनी में इजाफा करने के लिए प्रदेशभर के किसानों को सरकार तरह-तरह की योजनाओं से मदद कर रही है. इसके बावजूद भी किसानों को कृषि संबंधित परेशानियां होती रहती हैं, जिसके लिए जामताड़ा जिला प्रशासन और उद्योग विभाग की ओर से किसान समागम का आयोजन किया जा रहा है.
इस किसान समागम की तैयारी को लेकर गुरूवार को उपायुक्त गणेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में उद्योग विभाग और बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उद्योग विभाग और बैंक से किसान समागम कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें:- मंत्री और DC ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने के दिये निर्देश
गांधी मैदान में लगेगा एतेहासिक किसान समागम
उपायुक्त ने किसान समागम कार्यक्रम की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 23 और 24 अक्टूबर को जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किसान समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें कृषि से संबंधित किसानों का स्टॉल लगाया जाएगा, जिसमें जिले भर के किसान जुटेंगे. इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से विकसित करना है. उन्हें राष्ट्रीय स्तर के बाजार उपलब्ध कराना जिला प्रशासन का कर्तव्य है.
बता दें कि जामताड़ा में काजू की खेती होती है, लेकिन प्रोसेसिंग प्लांट और बाजार उपलब्ध नहीं रहने के कारण इसका लाभ किसान को नहीं मिल पाता है. साथ ही यहां के किसानों द्वारा हरी सब्जी ज्यादा मात्रा में उत्पादन किया जाता है, लेकिन उसका उचित दाम नहीं मिल पाता है. इस कारण जिले के किसानों को उनका उचित लाभ नहीं मिल पाता है.