जामताड़ाः पुराना कोर्ट स्थित जिला के रक्षक वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड के जवानों द्वारा उस स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब होमगार्ड के जवान ने कार्यालय में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचते ईटीवी भारत का कैमरा देखते ही होमगार्ड के जवान शांत हो गए.
इसे भी पढ़ें- चाहिए मनपसंद ड्यूटी तो करनी होगी होमगार्ड कंपनी कमांडर की जेब गर्म, अलग-अलग जगहों के रेट फिक्स
जामताड़ा गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड जवान ने मचाया हंगामा है. जवानों ने ड्यूटी देने के नाम पर पैसा वसूल करने का आरोप लगाया है. होमगार्ड के जवानों का कहना है कि ड्यूटी देने के नाम पर 4000-5000 तक की वसूली की जाती है और पैसा नहीं देने पर ड्यूटी नहीं दिया जाता है, उन्हें परेशान किया जाता है. वहीं कुछ होमगार्ड के जवान कुछ भी बोलने से बच रहे, उन्हें डर है कि कहीं उनकी ड्यूटी ना कट जाए.