जामताड़ा: लूटकांड के एक मामले में जामताड़ा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस कांड में शामिल चार अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल, मोबाइल, नकली पिस्तौल और रिवाल्वर बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर को करमाटांड़ थाना इलाके में देर रात दशरथ मांझी नाम के एक रेलकर्मी जो अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और रिवाल्वर की नोक पर मोटरसाइकिल मोबाइल और पैसे छीनकर फरार हो गए. इसे लेकर कर्मठ थाने में मामला दर्ज कराया गया था. जामताड़ा एसपी ने लूटकांड के खुलासे की जानकारी दी. पुलिस ने इस कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: स्कूटी से स्कूल जा रही शिक्षक को अपराधियों ने चाकू मारकर किया घायल, गंभीर हालत में धनबाद रेफर
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी जो लगातार जांच कर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में इन्हें गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर इन्होंने कार्रवाई की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल चारों आरोपियों को पुलिस ने जामताड़ा जेल भेज दिया है.