जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने सहना गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों के पास से 5 मोबाइल 10 सिम 6 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये अपराधी पहले से फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें-जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर टेलर और बाइक की टक्कर, भतीजे की मौत चाचा घायल
क्या है पूरा मामला
जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया था. जिसमें कार्रवाई के तहत गुरुवार को सहना गांव में छापामारी की गई. इस दौरान फरार चल रहे मुकेश मंडल और दिलीप मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए इन दोनों अपराधियों के पास से 5 मोबाइल 10 सिम 6 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किये गए हैं. वहीं, साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों साइबर अपराधियों को लेकर सूचना मिलने पर छापामारी की गई थी. निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी पहले से ही साइबर अपराध में संलिप्त थे और फरार चल रहे थे. अब तक ये साइबर अपराध से लाखों की ठगी कर चुके हैं.