जामताड़ा: नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीकाकरण के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. इस दौरान न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही अन्य मानदंडों का पालन कराया जा रहा है. वहीं, अस्पताल के टीकाकरण में दूसरी अव्यवस्थाएं भी देखने को मिल रहीं हैं, जिसके कारण टीकाकरण में देरी हो रही है. इससे लोग परेशान रहे.
ये भी पढ़ें- जानिए, जामताड़ा में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी क्यों है?
जिले में नाला विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीकाकरण में कोविड नियमों की अनदेखी की जा रही है. यहां का स्टाफ भी लोगों के कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने पर ध्यान नहीं दे रहा है. यहां लोग न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और अन्य निर्धारित मानदंडों का. कोविड टीकाकरण को लेकर अस्पताल में एकमात्र कंप्यूटर ऑपरेटर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. लोगों का कहना है कि टीकाकरण को लेकर अस्पताल में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, जिसे लेकर उन्हें काफी परेशानी होती है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए घंटों लाइन में खड़े लोगों का कहना है कि अस्पताल में व्यस्था दयनीय है.