ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी की मांग, दुमका लोकसभा सीट से सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने की अपील - जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी

दुमका लोकसभा सीट से सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने की मांग जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने की है. कल्पना सोरेन की जीत का दावा करते हुए विधायक ने जामताड़ा में शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों के साथ खूब नारे लगाए.

Jamtara MLA Irfan Ansari demands CM wife Kalpana Soren to make contest election from Dumka Lok Sabha seat
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 11:46 AM IST

जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी 2024 लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा सीट से सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने की मांग की है. विधायक ने कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने को लेकर एक शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों के बीच जमकर नारे लगाए और चुनाव जीत दिलाने का दावा भी किया.

इसे भी पढ़ें- हज यात्रियों को रांची से विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने पर बिफरे इरफान, केंद्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा

2024 में लोकसभा का चुनाव होना है हालांकि इसको लेकर घोषणा होना बाकी है. लेकिन अभी से ही चुनावी माहौल गर्माने लगा है. खासकर झारखंड में दुमका लोकसभा सीट को लेकर राजनीति गर्माने लगी है. महागठबंधन झामुमो, कांग्रेस, राजद का प्रत्याशी कौन होगा इसकी तो घोषणा अभी नहीं हो पाया है. लेकिन जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जिला के तलवाड़िया गांव में एक समारोह के कार्यक्रम के दौरान दुमका लोकसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने की बात कर दी है.

लेकिन उन्होंने अपने आपको संभालते हुए कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने की मांग की. विधायक ने कहा कि यहां के लोगों की मांग है कि दुमका लोकसभा सीट से शिबू सोरेन गुरुजी चुनाव लड़ते हैं तो ठीक है नहीं तो यहां से मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़े. इसे लेकर विधायक इरफान अंसारी ने कल्पना सोरेन के चुनाव के जीत दिलाने का दावा भी किया. इस दौरान विधायक ने लोगों से उन्हें जीताने की अपील भी कर दी और जमकर ग्रामीणों के साथ नारे लगाए.

भाजपा पर साधा निशानाः जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. समारोह के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा से दूरी बनाने की अपील भी लोगों से की. साथ ही भाजपा को दलित और आदिवासी विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस राज्य को कोई चला सकता है तो वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चला सकता है.

जामताड़ा जिला दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. फिलहाल भाजपा के सुनील सोरेन दुमका लोकसभा सीट से सांसद हैं. दुमका लोकसभा सीट पर एक लंबे समय तक झामुमो का कब्जा रहा और शिबू सोरेन लंबे समय तक इसका प्रतिनिधित्व करते रहे. लेकिन शिबू सोरेन और झामुमो के गढ़ पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया. एक बार फिर से इस सीट पर झामुमो और महागठबंधन दल अपना कब्जा जमाने को लेकर फिराक में लगे हुए हैं.

जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी 2024 लोकसभा चुनाव में दुमका लोकसभा सीट से सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने की मांग की है. विधायक ने कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने को लेकर एक शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों के बीच जमकर नारे लगाए और चुनाव जीत दिलाने का दावा भी किया.

इसे भी पढ़ें- हज यात्रियों को रांची से विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने पर बिफरे इरफान, केंद्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा

2024 में लोकसभा का चुनाव होना है हालांकि इसको लेकर घोषणा होना बाकी है. लेकिन अभी से ही चुनावी माहौल गर्माने लगा है. खासकर झारखंड में दुमका लोकसभा सीट को लेकर राजनीति गर्माने लगी है. महागठबंधन झामुमो, कांग्रेस, राजद का प्रत्याशी कौन होगा इसकी तो घोषणा अभी नहीं हो पाया है. लेकिन जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जिला के तलवाड़िया गांव में एक समारोह के कार्यक्रम के दौरान दुमका लोकसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने की बात कर दी है.

लेकिन उन्होंने अपने आपको संभालते हुए कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ाने की मांग की. विधायक ने कहा कि यहां के लोगों की मांग है कि दुमका लोकसभा सीट से शिबू सोरेन गुरुजी चुनाव लड़ते हैं तो ठीक है नहीं तो यहां से मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़े. इसे लेकर विधायक इरफान अंसारी ने कल्पना सोरेन के चुनाव के जीत दिलाने का दावा भी किया. इस दौरान विधायक ने लोगों से उन्हें जीताने की अपील भी कर दी और जमकर ग्रामीणों के साथ नारे लगाए.

भाजपा पर साधा निशानाः जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. समारोह के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा से दूरी बनाने की अपील भी लोगों से की. साथ ही भाजपा को दलित और आदिवासी विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि इस राज्य को कोई चला सकता है तो वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चला सकता है.

जामताड़ा जिला दुमका लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. फिलहाल भाजपा के सुनील सोरेन दुमका लोकसभा सीट से सांसद हैं. दुमका लोकसभा सीट पर एक लंबे समय तक झामुमो का कब्जा रहा और शिबू सोरेन लंबे समय तक इसका प्रतिनिधित्व करते रहे. लेकिन शिबू सोरेन और झामुमो के गढ़ पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया. एक बार फिर से इस सीट पर झामुमो और महागठबंधन दल अपना कब्जा जमाने को लेकर फिराक में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.