जामताड़ा: मणिपुर की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. घटना के विरोध में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ शुक्रवार को सड़कों पर उतरे. उनके समर्थकों ने रैली निकाली और पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित साह और मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: ये क्या बोल गईं! झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग राक्षसी प्रवृति के लोग हैं- जेएमएम केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा
भाजपा बनाती है आतंकवादी: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आज हमारे देश के बच्चे आतंकवादी क्यों बनते हैं, इसका कारण भाजपा है. विधायक ने कहा कि भाजपा की सरकार जहां जहां बनी है हमारे बच्चे इनकी नीतियों को कारण आंतकवादी, उग्रवादी और नक्सली बने हैं, बंदूक उठाने पर मजबूर हुए है. कहा कि जरा सोचिए जिस बहन के साथ ऐसा कृत हुआ है, उसका भाई हथियार नहीं उठाएगा, वो भाजपा नेताओं को नहीं भूनेगा. विधायक ने कहा कि बीजेपी ने इस घटना से भारत को विश्व में शर्मासार किया है.
प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं: जामताड़ा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माफी मांगने से हमारी बहन की इज्जत वापस नहीं आ जाएगी. साथ ही कहा कि आप कर क्या रहे थे, दो महीने तक, जब हम इंसाफ की गुहार लगा रहे थे. इरफान अंसारी ने कहा इस दौरान राहुल गांधी मणिपुर गए, लोगों से मिले, रिपोर्ट भी किया लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. विधायक ने कहा कि लेकिन पीएम नहीं सुने और विदेश यात्रा पर चले गए. फ्रांस, जर्मनी और सउदी अरबिया घूम रहे थे. सेल्फी ले रहे थे. इरफान अंसारी ने कहा कि मुझे कोई पीएम पर भरोसा नहीं है.
राष्ट्रपति से न्याय की गुहार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न्याय की गुहार लगाई. कहा कि राष्ट्रपति आगे आकर दोषियों पर कार्रवाई कीजिए. कहा कि आप एक आदिवासी राष्ट्रपति हैं. कहा कि मणिपुर में आदिवासियों बच्चियों के साथ गलत हो रहा है और आप चुप हैं, अपना पावर दिखाइए. विधायक ने कहा कि राष्ट्रपति अगर इस्तीफा देकर अगर सामने आएंगी तो दोनों बच्चियों के परिवार को न्याय मिलेगा.