जामताड़ा: झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर झारखंड के हाजियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ ही हज करनेवाले हाजियों के लिए रांची से विमान की व्यवस्था करने की मांग की है. अन्यथा ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी दी है.
ये भी पढे़ं-VIDEO: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का जामताड़ा में जश्न
केंद्र सरकार की व्यवस्था पर जामताड़ा विधायक ने उठाए सवालः झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के 2800 हाजियों को हज करने के लिए जाना है. मात्र चार दिन और समय रह गया है, लेकिन उनके जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हाजियों के लिए गो एयरवेज सेवा बंद हो गई है और अचानक कोलकाता से जाने के लिए कहा जा रहा है. विधायक ने केंद्र सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
रांची से हाजियों के लिए विमान की व्यवस्था कराने की मांगः झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से झारखंड के हाजियों के लिए रांची से हज जाने के लिए विमान सेवा चालू कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बड़ी मुश्किल से हज करने के लिए हाजी जाते हैं. पैसा जुगाड़ करते हैं और ऐसे समय में विमान सेवा बंद होने से हाजियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
ईंट से ईंट बजा देने की दी चेतावनीः जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक से भाजपा को आखिर इतनी नफरत क्यों है. उन्होंने कहा कि हाजियों के साथ यह यदि केंद्र सरकार ने मजाक किया गया तो ईंट से ईंट बजा देंगे. यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी और ज्योति राजे सिंधिया के आवास में जाकर धरना पर बैठ जाएंगे.
झारखंड से 2800 लोग जाना चाहते हैं हज परः बताते चलें कि झारखंड से कुल 2800 हाजी हज यात्रा पर जाने वाले हैं. लेकिन गो एयरवेज ने रांची से अपनी विमान सेवा बंद कर दी है. ऐसे में झारखंड से हज के लिए जाने वाले हाजियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं करने पर झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी बेहद नाराज हैं.