जामताड़ाः जिला स्वास्थ्य विभाग का यह हाल है कि स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर स्वास्थ्य विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च कर दर्जनों भवन तो बनवा लिए पर अब तक उनका प्रयोग शुरू नहीं किया जा सका. सभी भवन बेकार पड़े हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जामताड़ा में करोड़ों की लागत से एएनएम प्रशिक्षण भवन का निर्माण कराया गया. इसके अलावा एएनएम जीएनएम भवन, बर्न यूनिट भवन 10 बेड का, मिहिजाम में करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन, यही नहीं आयुष चिकित्सा के नाम पर दर्जनों आयुष चिकित्सा भवन बनाए गए पर अब तक इनका उपयोग नहीं शुरू किया जा सका. सभी के सभी भवन बेकार पड़े हुए हैं. भवन की स्थिति भी अब जर्जर होने लगी है.
जिला भाजपा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग को बताया लूट का अड्डा
स्थानीय भाजपा के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों की राशि खर्च कर दर्जनों बनाए गए भवन का उपयोग नहीं हो पाने और जर्जर हो जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को लूट का अड्डा बताया. जिला अध्यक्ष ने प्रशासन और सरकार से सभी बंद पड़े स्वास्थ्य विभाग के भवन को चालू कराने की मांग की है.