जामताड़ा: जिले में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बिजली, शुद्ध पानी और रोजगार का काफी अभाव है. इस क्षेत्र में प्रशासन और सरकार को काम करने की जरूरत है. जामताड़ा जिला कुल 1802 किलोमीटर वर्ग क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इसकी कुल जनसंख्या करीब आठ लाख है. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जामताड़ा जिले की नींव रखी थी. जिले के प्रथम उपायुक्त नितिन मदन कुलकर्णी बने थे.
उपायुक्त गणेश कुमार ने जामताड़ा जिले के 19 साल पूरे होने पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई के कारण जिला स्थापना दिवस नहीं बना पा रहा है, लेकिन इस लड़ाई में जिलेवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. नतीजतन जामताड़ा में एक भी पॉजिटिव केस अभी तक सामने नहीं आया है और पूरा जामताड़ा जिला ग्रीन जोन के रूप में देखा जा रहा है. जिले के उपायुक्त ने कहा कि जामताड़ा जिला निरंतर प्रगति के पथ पर है.
स्थानीय लोगों ने भी जिला स्थापना दिवस के मौके पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करने पर जोर दिया है. जिला स्थापना दिवस के मौके पर जामताड़ा जिले के समाजसेवियों ने भी इस वैश्विक महामारी में सरकार और प्रशासन को सहयोग देने पर बल दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोविड-19 की लड़ाई में इस स्थापना दिवस के मौके पर सरकार और प्रशासन का साथ देना है. स्थानीय लोगों का कहना है 19 साल के सफर में जामताड़ा जिले में काफी विकास हुआ है और विकास होना बाकी है.