जामताड़ा: जिला समाहरणालय के सभागार भवन में शनिवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर को आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को मिलने वाले पोषाहार को समय पर देने का निर्देश दिया, साथ ही भवन विहीन आंगनवाड़ी केंद्र का भवन बनाने को लेकर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया.
1089 आंगनवाड़ी केंद्र में 513 आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन
समीक्षा बैठक में पाया गया कि जामताड़ा जिले में 1089 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें 513 आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नहीं है, जिसे किराए या अन्य मकानों में संचालित हो रहा है. इस पर उपायुक्त ने भवन विहीन आंगनवाड़ी केंद्र को मनरेगा और समाज कल्याण की राशि से बनाने का सख्त निर्देश दिया है. उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या 513 है, जिसमें से 113 आंगनवाड़ी केंद्र के भवन निर्माण मनरेगा समाज कल्याण की राशि से कराया जाएगा और 20 आईटीडीए से कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी माही: जानिए कैसे साक्षी पर फिदा हुए थे धोनी
उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के सीडीपीओ और सुपरवाइजर को कोविड-19 को देखते हुए बच्चों के पोषाहार वितरण पूरी गुणवत्ता और सही समय पर करने का सख्त निर्देश दिया, ताकि बच्चों को पौष्टिक आहार उन्हें समय पर मिल सके.