जामताड़ा: जिला स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से बहाल कर्मियों की को छंटनी शुरू कर दी है, जिससे सैंकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं. मामले में कर्मी जिला उपायुक्त से मिले और समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान कर्मियों ने उनसे दोबोरा काम पर बहाल कराने की मांग की है.
जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं कर्मियों को अचानक आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से काम से हटा दिए गए हैं, जिससे परेशान बेरोजगार कर्मी उपायुक्त से मिले और अपनी समस्या उनके समक्ष रख फिर से काम पर बहाल कराने की मांग की. कर्मियों का कहना है कि एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती है और दूसरी तरफ उससे उसका रोजगार छीना जा रहा है, जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें-धनबादः DSP के नेतृत्व में फरार विधायक ढुल्लू महतो के आवास पर देर रात छापेमारी
सरकार पर दोहरीकरण का आरोप
मामले में भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने झारखंड सरकार पर दोहरीकरण करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि सरकार की ओर से स्थानीय लोगों को रोजगार से हटा कर बाहर के लोगों को काम पर रखा जा रहा है जो सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है. जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
स्वास्थ्य विभाग में कर्मियों की छंटनी
इस मामले में उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कि आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से स्वास्थ्य विभाग में कर्मियों की छंटनी की जा रही है, जिसे लेकर लोग उनके समक्ष पहुंच काम पर रखने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जएगी.