ETV Bharat / state

4 लोगों के चीन से वापसी पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

author img

By

Published : Mar 9, 2020, 10:09 AM IST

जामताड़ा में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, 4 लोगों के चीन से वापसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क हो गयी है. वहीं, सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें डॉक्टर और एएनएम की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.

isolation ward for corona virus at Sadar Hospital Jamtara
दर अस्पताल में कोरोना के लिए आइसोलेशन वार्ड

जामताड़ाः कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए जिला के सदर अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें एएनएम और डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. वहीं, इसे लेकर जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने करोना वायरस को लेकर जिला के सिविल सर्जन और स्वास्थ विभाग को आवश्यक निर्देश और आदेश भी जारी कर दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में ट्राईबल रैंप शो का आयोजन, आदिवासी मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस को लेकर सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. डॉक्टर और एएनएम की भी व्यवस्था कर दी गई है और पूरी सतर्कता बरती जा रही है. उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई इस तरह का संदिग्ध पाया जाता है तो उसके ब्लड को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

4 लोगों के चीन से लौटने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

जामताड़ा में ऐसे तो करोना वायरस को लेकर किसी की चिन्हित होने की सूचना नहीं है, ना किसी मरीज का इस तरह कोई पता चल पाया है. लेकिन चीन से इलाज कर चार लोग जामताड़ा वापस लौटे हैं इससे स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गयी है, उन चारों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चारों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. हालांकि इन चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है और स्वास्थ्य विभाग ने भी नेगेटिव रिजल्ट पाया गया है.

क्या कहती हैं सिविल सर्जन

इसे लेकर सिविल सर्जन आशा एक्का से जब संपर्क किया गया तो सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वायरस को लेकर तैयारी की गई है. मास्क वगैरह की व्यवस्था है. सिविल सर्जन ने बताया कि चीन से लौटे लोगों की जानकारी मिलने पर उनकी जांच करायी गयी जो नेगेटिव पाया गया. वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल चारों को घर से बाहर निकलने को नहीं कहा गया है और निगरानी में रखा गया है. सिविल सर्जन का कहना है कि अगर इस तरह की कोई बात सामने आएगी तो समुचित इलाज के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल जामताड़ा में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है. ना किसी मरीज का अभी तक पता चल पाया है, लेकिन चीन से चार लोगों के जामताड़ा लौटने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्कता जरूर बरत रहा है.

जामताड़ाः कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए जिला के सदर अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें एएनएम और डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. वहीं, इसे लेकर जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने करोना वायरस को लेकर जिला के सिविल सर्जन और स्वास्थ विभाग को आवश्यक निर्देश और आदेश भी जारी कर दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में ट्राईबल रैंप शो का आयोजन, आदिवासी मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

जिला उपायुक्त गणेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस को लेकर सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. डॉक्टर और एएनएम की भी व्यवस्था कर दी गई है और पूरी सतर्कता बरती जा रही है. उपायुक्त ने बताया कि अगर कोई इस तरह का संदिग्ध पाया जाता है तो उसके ब्लड को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

4 लोगों के चीन से लौटने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

जामताड़ा में ऐसे तो करोना वायरस को लेकर किसी की चिन्हित होने की सूचना नहीं है, ना किसी मरीज का इस तरह कोई पता चल पाया है. लेकिन चीन से इलाज कर चार लोग जामताड़ा वापस लौटे हैं इससे स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गयी है, उन चारों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चारों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. हालांकि इन चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है और स्वास्थ्य विभाग ने भी नेगेटिव रिजल्ट पाया गया है.

क्या कहती हैं सिविल सर्जन

इसे लेकर सिविल सर्जन आशा एक्का से जब संपर्क किया गया तो सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वायरस को लेकर तैयारी की गई है. मास्क वगैरह की व्यवस्था है. सिविल सर्जन ने बताया कि चीन से लौटे लोगों की जानकारी मिलने पर उनकी जांच करायी गयी जो नेगेटिव पाया गया. वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि फिलहाल चारों को घर से बाहर निकलने को नहीं कहा गया है और निगरानी में रखा गया है. सिविल सर्जन का कहना है कि अगर इस तरह की कोई बात सामने आएगी तो समुचित इलाज के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल जामताड़ा में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हो पाई है. ना किसी मरीज का अभी तक पता चल पाया है, लेकिन चीन से चार लोगों के जामताड़ा लौटने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्कता जरूर बरत रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.