ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी बोले- संथाल परगना को हम संभाल रहे, सियासी पंडित ढूंढ़ रहे राजनीतिक मायने - जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ा के लाधना डैम में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के दिए गए बयान ने सियासी हल्के में खलबली मचा दी है. आदिवासी युवक को मोटरयुक्त बोट देने के कार्यक्रम में इरफान अंसारी ने कहा था कि संथाल को हम संभाल रहे हैं. इस बयान के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

jamtara vidhayak irfan ansari
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बोट सौंपा
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 5:53 PM IST

जामताड़ा: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपने बयान से एक बार फिर सियासी हल्के में खलबली मचा दी है. लाधना डैम जामताड़ा में एक आदिवासी युवक को मोटरयुक्त बोट देने के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि संथाल को वो संभाल रहे हैं. जामताड़ा के लधना डैम में कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके बयान के अब निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. अंसारी के बयान से उनके प्रतिद्वंद्वियों के माथे पर बल भी पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Political Controversy: बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर अमर्यादित टिप्पणी, बिजली पर चल रहे धरने में बहकी पूर्व विधायक की जुबान

दरअसल, लाधना डैम जामताड़ा में एक आदिवासी युवक को रोजगार के लिए मोटरयुक्त बोट देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जैसे झारखंड को हेमंत संभाल रहे हैं, वैसे ही संथाल को हम संभाल रहे हैं. बहरहाल इस बयान के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. बाद में अंसारी ने समर्थकों के साथ मोटरयुक्त बोट से नौका विहार भी किया.

देखें पूरी खबर

विधायक ने सैलानियों को दिया न्योता

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा के पर्यटन स्थल लाधना डैम की प्रकृतिक सुंदरता देखने का न्योता भी लोगों को दिया. उन्होंने सैलानियों से अपील की कि आएं और यहां कि प्राकृतिक खूबसूरती को निहारें. साथ ही कहा कि यहां पर सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट की भी व्यवस्था कर दी गई है. विधायक ने लाधना डैम एरिया के मौसम की खूब तारीफ की. उन्होंने लाधना डैम में नौकायन की व्यवस्था की भी तारीफ की.

जामताड़ा: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपने बयान से एक बार फिर सियासी हल्के में खलबली मचा दी है. लाधना डैम जामताड़ा में एक आदिवासी युवक को मोटरयुक्त बोट देने के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि संथाल को वो संभाल रहे हैं. जामताड़ा के लधना डैम में कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके बयान के अब निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. अंसारी के बयान से उनके प्रतिद्वंद्वियों के माथे पर बल भी पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Political Controversy: बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर अमर्यादित टिप्पणी, बिजली पर चल रहे धरने में बहकी पूर्व विधायक की जुबान

दरअसल, लाधना डैम जामताड़ा में एक आदिवासी युवक को रोजगार के लिए मोटरयुक्त बोट देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जैसे झारखंड को हेमंत संभाल रहे हैं, वैसे ही संथाल को हम संभाल रहे हैं. बहरहाल इस बयान के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. बाद में अंसारी ने समर्थकों के साथ मोटरयुक्त बोट से नौका विहार भी किया.

देखें पूरी खबर

विधायक ने सैलानियों को दिया न्योता

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा के पर्यटन स्थल लाधना डैम की प्रकृतिक सुंदरता देखने का न्योता भी लोगों को दिया. उन्होंने सैलानियों से अपील की कि आएं और यहां कि प्राकृतिक खूबसूरती को निहारें. साथ ही कहा कि यहां पर सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट की भी व्यवस्था कर दी गई है. विधायक ने लाधना डैम एरिया के मौसम की खूब तारीफ की. उन्होंने लाधना डैम में नौकायन की व्यवस्था की भी तारीफ की.

Last Updated : Dec 29, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.