जामताड़ा: लॉकडाउन में बेरोजगार हो गये टेलरिंग का काम करने वाले कारीगरों को इंटक नेता ने मास्क बनाने का काम दे कर रोजगार दिया है. ईद के मौके पर सेवई और सेनेटाइजर देकर कारीगरों को सम्मानित किया गया.
और पढ़ें - 6 बार बेरमो से विधायक रहे राजेंद्र सिंह का निधन, उनके राजनीतिक जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव
रोजगार देकर इंटक नेता ने किया सम्मानित
लॉकडाउन में टेलर का दुकान बंद रहने से टेलरिंग का काम करने वाले कारीगरों का धंधा बंद पड़ गया था. वे बेरोजगार हो गए थे, ऐसे में स्थानीय इंटक नेता हरि मोहन मिश्रा ने टेलरिंग का काम करनेवलों को मास्क बनाने का काम देकर रोजगार देने का काम किया. इसके अलावा इंटक नेता ने उन्हें कोविड-19 से लड़ने वाले योद्धाओं के बीच इन्हीं कारीगरों के तैयार मास्क वितरण करने का भी काम किया. ईद के मौके पर कारीगरों को सेवई और सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया.