जामताड़ा: ओडिशा के केंदुझर के रहने वाले राजेंद्र मोहंती सोमवार को जिले के नारायणपुर थाना पहुंचा, जहां उसने नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरलाटाड गांव के रहने वाले समसुद्दीन अंसारी नाम के एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हरलाटाड नारायणपुर थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला समसुद्दीन अंसारी ओडिशा के केंदुझर जिले के बनामलीपुर गांव में राजमिस्त्री का काम करता था. उसने राजेंद्र मोहंती के भी घर में काम किया था. इसी दौरान राजेंद्र मोहंती की पत्नी घर से घूमने के बोल कर निकली थी. उसके बाद घर वापस नहीं आई, जिसके बाद पति ने पत्नी के गुम होने की एक गुमशुदा रिपोर्ट केंदुझर थाना में दर्ज करायी. बाद में सूचना मिली कि उसकी पत्नी को राजमिस्त्री का काम करने वाला समसुद्दीन अंसारी भगाकर नारायणपुर लाया है, तब जाकर पति नारायणपुर थाना पहुंचा और राजमिस्त्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पति के शिकायत पर नारायणपुर थाना की पुलिस जब तक हरलाटाज गांव समसुद्दीन राजमिस्त्री के घर पहुंचती, तब तक वहां से दोनों फरार हो चुके थे.
इसे भी पढे़ं:- राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में क्लैट-2020 के तहत ही होंगे नामांकन : सुप्रीम कोर्ट
क्या कहती है पुलिस
इस प्रकरण में नारायणपुर थाना की पुलिस का कहना है कि ओडिशा के केंदुझर के रहने वाले राजेंद्र मोहंती की पत्नी घर से बोल कर घूमने कहकर निकली थी और फिर वापस नहीं आई, तो गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था और नारायणपुर थाना मे समसुद्दीन अंसारी पर उसकी पत्नी को भगा कर ले आने का शिकायत दर्ज कराया है, जिस पर खोजबीन की जा रही है.