जामताड़ाः जिले में अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में पति की मौत हो गई. घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशवेदियॉ गांव की है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद और झगड़े में पति की मौत हो गई.
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक शंभू बाउरी के पश्चिम बंगाल के चितरंजन में एक महिला के साथ अवैध संबंध थे. इसे लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद और झगड़ा होता रहता था. घटना के दिन मृतक अपनी प्रेमिका से चितरंजन मिलने पहुंचा था. इसकी सूचना पाकर मृतक की पत्नी और उसके मायके वाले भी वहां पहुंच गए और विवाद काफी बढ़ गया. पति- पत्नी के बीच मारपीट होने लगी. इसी क्रम में मृतक जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसके सिर पर चोट आ गई और वह बेहोश हो गया.
यह भी पढ़ेंः बढ़ती आत्महत्या की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री गंभीर, कहा- शैक्षणिक संस्थानों में जाकर युवा पीढ़ी को करेंगे मोटिवेट
बेहोशी के बाद उसे कुशवेदिया लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में मामले की जांच कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया गया कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इसमें दोनों में झगड़ा हुआ और मारपीट हुई जिसमें पति की मौत हो गई.फिलहाल इस मामले को लेकर निजाम थाने की पुलिस छानबीन कर रही है.