जामताड़ा: मॉनसून से पहले हुई बारिश ने लोगों को इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दी है. तेज धूप और गर्मी से जूझ रहे लोगों ने बुधवार को हुई बारिश से सुकून की सांस ली है.
बुधवार सुबह से ही मौसम ने अपना मिजाज बदला और झमाझम बारिश से जामताड़ा को राहत देने का काम किया. इंद्र भगवान की कृपा से लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं. जामताड़ा में मौसम सुहाना होने और बारिश होने पर लोगों में काफी खुशी और सुकून देखने के मिला.
ये भी पढ़ें- बालू माफियाओं की दादागिरी, खबरी समझकर ग्रामीण को पीटा
वहीं लोगों को यह भी कहना था कि प्रचंड गर्मी से काफी बीमार का सामना करना पड़ता था. बच्चे, बूढ़े सभी काफी परेशान थे. अब वह सुकून महसूस कर रहे हैं. बता दें कि जामताड़ा में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान थे, गर्मी जहां लोगों को रुला रही थी वहीं पानी को लेकर भी काफी लोगों को परेशान होना पड़ रहा था.