जामताड़ा: सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक विक्षिप्त महिला के उत्पात और हरकत से स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर काफी परेशान है. महिला ने पूरे अस्पताल में उत्पात मचा रखा है. इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों के साथ गलत हरकत पर उतर जाती है. जिससे कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी काफी सहम जाते हैं.
डॉक्टरों का का कहना है कि गांव में भटकते हुए अवस्था में विक्षिप्त महिला को पुलिस ने भर्ती करवाया है. डॉक्टरों ने बताया कि यह महिला काफी उत्पात मचाती है. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और गलत हरकत के कारण डॉक्टर इसका इलाज भी नहीं कर पा रहे हैं. यह महिला कौन है, कहां की है, फिलहाल इसका सही-सही पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 105, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1007 की गई जान
वहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही इस महिला का सही नाम और पता लगाने में जुटी हुई है, ताकि इसका सही ठिकाने पर पहुंचा दिया जा सके. फिलहाल डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस के लिए महिला परेशानी का सबब बन चुकी है.