जामताड़ा: जिला में कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण का प्रभाव देखा जा रहा है. इसका असर आम लोगों तक ही नहीं बल्कि सरकारी कार्यालयों में भी देखा जा रहा है. कोरोना के खौफ की वजह से अधिकतर सरकारी कार्यालय में ताला लटक गया है.
ये भी पढ़ें- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के निधन पर अनेक नेताओं ने जताया शोक
सरकारी कार्यालयों में लटक रहा ताला
संक्रमण के काफी तेजी से फैलने से लोगों में खौफ इतना बढ़ गया है कि सरकारी दफ्तरों में इसका काफी असर देखा जा रहा है. सरकारी कार्यालयों में ताले लटकने लगे हैं. जिला समाहरणालय भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकतर सरकारी कार्यालय में पदाधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति भी कम हो गई है. जिला समाहरणालय भवन के नीचे अधिकतर चल रहे शिक्षा विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, खनन विभाग में ताला लटक गया है. आलम यह है कि भवन परिसर में चल रहे ग्रामीण बैंक अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. बैंक के किसी कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.
इससे निपटने को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर रही है. सरकार की ओर से जारी किया स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का भी कड़ाई से पालन किया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना के बढ़ते मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. जरूरत है लोगों को संक्रमण के प्रभाव से बचाव करने की, पूरी सतर्कता बरतने की.