जामताड़ाः सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है. संपत्ति मामले को लेकर सांसद ने कहा कि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है, न किसी की संपत्ति लूटी है, बल्कि अपनी संपत्ति अपने पैसे से अर्जित की है. सांसद निशिकांत दुबे ने चुनौती दी है अगर उनकी संपत्ति का ब्योरा गलत है तो सरकार उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए.
इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे का आलमगीर आलम पर बड़ा आरोप, कहा- बांग्लादेशियों की करा रहे घुसपैठ
सांसद ने हेमंत सोरेन पर सीबीआई की जांच से बचने का लगाया आरोप
गोंडा सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया कि वे खुद सीबीआई की जांच से बचना चाहते हैं. सांसद ने कहा कि उनकी 65 संपत्ति की जांच सीबीआई कर रही है, जिससे वह बचना चाहते हैं. सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग और इनकम टैक्स को अच्छे से दिया है और कुछ भी नहीं छिपाया है.
मुख्यमंत्री पर लगे आरोप को लेकर की चर्चा
सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मुंबई में एक लड़की की ओर से कथित तौर पर दो-दो बार दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद भी मानहानि का केस नहीं किए जाने पर सवाल उठाए हैं. सांसद ने कहा कि वे इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, उन्होंने इसकी जांच एनआईए से कराने की भी मांग की है.
भाजपा की जीत का किया दावा
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में सरकार को हराएंगे और 10 तारीख को भाजपा की सरकार बनाएंगे. इसके बाद सारा मामला शांत पड़ जाएगा. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में एक तरफ जहां महागठबंधन और सरकार खड़ी है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन और भाजपा खड़ी है. भाजपा इस सीट पर जीत कर सरकार बनाने की दावा की है. महागठबंधन और सरकार के मंत्री फिर से इस सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखने का दावा कर रहे हैं.