जामताड़ा: जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं. 1 दिन में कुल 40 नए मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. संक्रमित पाए गए नए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चिन्हित कर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा ने शुक्रवार को कुल 40 संक्रमित मरीज के नए मामले सामने पाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि 4 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. संक्रमित पाए गए नए मरीज को चिन्हित कर कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.
पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया
जांच अभियान जारी
जामताड़ा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण करने और इस पर काबू पाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासन की टीम पूरी तरह से लगातार कार्रवाई कर रही है. जांच अभियान चलाया भी चलाया जा रहा है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के प्रभाव में कोई कमी नहीं देखी जा रही है.
राज्य में कोरोना को मात देने वाले मरीजों के औसत में वृद्धि
राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों का दर अब बढ़कर 94.61 प्रतिशत तक जा पहुंचा है, जो राष्ट्रीय औसत 92.20 प्रतिशत से 2.41 प्रतिशत प्रतिशत अधिक है. वहीं मृत्यु दर 0.86 प्रतिशत है, यह भी राष्ट्रीय औसत 1.50 प्रतिशत से बेहतर है.