जामताड़ा: रविवार को जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के सत साल गांव के पास गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क हाईवे पर एक पिकअप वैन और मारुति स्विफ्ट कार के आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मारुति स्विफ्ट कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मारुति कार में फंसे घायल लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने तोड़कर बाहर निकाला. पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-मलेशिया में फंसे बगोदर के 3 प्रवासी मजदूर, विधायक के पत्र पर CM ने दिखाई गंभीरता
जानकारी के अनुसार घायलों में दो बच्चे शामिल हैं जो खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सभी धनबाद से कटिहार जा रहे थे. बताया जाता है कि सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के थे. गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क सतपाल गांव के पास यह परिवार हादसे का शिकार हो गया.
फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और परिजनों को इसकी सूचना देने को लेकर कार्रवाई की जा रही है और दो बच्चों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.