जामताड़ाः फर्जी बिजली बिल बकाया वसूली के नाम पर मैसेज भेज साइबर ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है(Four cyber criminals arrested in Jamtara). पकड़े गए साइबर अपराधियों ने फर्जी बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज एक व्यक्ति के खाते से करीब 75000 उड़ा लिये थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
जामताड़ा के साइबर अपराधियों द्वारा नित्य नए नए तरीके अपना कर लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. जामताड़ा में इन दिनों फर्जी बिजली बिल बकाया वसूली (Fake outstanding electricity bill recovery)के नाम पर मैसेज भेज कर लोगों को चूना लगाया जा रहा है. लोग साइबर अपराधियों के फर्जी मैसेज का शिकार भी हो रहे हैं. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सामु पोखर गांव से साइबर थाना की पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा. जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम सुजीत कुमार, आनंद मंडल, मुकेश कुमार और रितेश कुमार मंडल बताया गया है.
फर्जी सिम, मोबाइल, बैंक पासबुक बरामदः पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 16 फर्जी सिम, एक बैंक पासबुक बरामद किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने जिस मोबाइल सिम से साइबर ठगी की गई थी, उस मोबाइल को भी बरामद किया है.
साइबर डीएसपी ने दी जानकारीः पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए साइबर थाना के डीएसपी ने बताया कि सभी साइबर अपराधी फर्जी बकाया बिजली बिल वसूली (Fake outstanding electricity bill recovery)के नाम पर मैसेज भेज साइबर ठगी करने का काम करते थे. जिसकी सूचना मिलने पर सामु पोखर गांव से चारों को पकड़ा गया. जबकि एक भागने में सफल रहा. साइबर डीएसपी ने बताया कि मिहिजाम के एक व्यक्ति से ₹75000 बकाया बिजली बिल का फर्जी मैसेज भेज कर ठगी कर ली गई. इसके अलावे अन्य कई लोगों को फर्जी मैसेज भेज कर साइबर ठगी करने का काम किया है. जिसकी जांच की जा रही है और इनके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
मिहिजाम के एक व्यक्ति से की थी 75 हजार की ठगीः पकडे़ गये साइबर अपराधियों ने मिहिजाम के रहने वाले एस सिंह नाम एक व्यक्ति को फर्जी बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर मैसेज भेजा. जिसके झांसे में वे आ गये और कुल 75 हजार रूपये खाते से साइबर ठगो ने उडा लिया. जब पता चला कि साइबर ठगी हुई है तो तुरत इसकी सूचना जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधियों के गढ़ करमाटाड के सामुपोखर गांव से चारों को पकड लिया.