ETV Bharat / state

कैश कांड को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बताया साजिश, इरफान हुए शिकार - jamtara news

कैश कांड मामले में Calcutta High Court से विधायक इरफान अंसारी को अंतरिम जमानत मिल गई है. जिसके बाद उनके जामताड़ा आवास पर रौनक लौट आई है. विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया है.

Former MP Furkan Ansari
Former MP Furkan Ansari
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 9:05 PM IST

जामताड़ाः पश्चिम बंगाल कैश कांड में कलकत्ता हाई कोर्ट(Calcutta High Court) से विधायक इरफान अंसारी को अंतरिम जमानत मिल गई है. पूरे मामले पर विधायक के पिता फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश का मामला है. उन्होंने कहा कि विधायक इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) राजनीतिक साजिश के शिकार हो गए.

साजिश के शिकार हुए विधायक इरफानः कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) न्यायालय के आदेश पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि न्यायालय का काम न्यायालय करेगा. लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले को एक राजनीतिक साजिश करार दिया. फुरकान अंसारी (Former MP Furkan Ansar)ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर लड़ाई होती रहती है, जिसके शिकार इरफान(MLA Irfan Ansari) हुए. हेमंत सोरेन के सबसे नजदीक होने को लेकर दो हनुमान में एक हनुमान इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) को भीतर जाना पड़ा. जबकि दूसरा हनुमान बाहर है.



पैसे के लेनदेन की जांच इनकम टैक्स करेः पश्चिम बंगाल में लाखों रुपए के लेनदेन बरामदगी की चर्चा करते हुए सवाल पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) ने कहा कि पैसे की लेनदेन की बात है इसकी जांच इनकम टैक्स करेगी. इनकम टैक्स पैसे कहां से आए, कैसे लेनदेन हुआ इसकी जांच करें. विधायक इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) इसकी सफाई देंगे.



हवाला का पैसा जामताड़ा, रांची कहीं और भी ले सकते थे कोलकाता ही क्योंः पूर्व सांसद फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) ने सवाल किया कि हवाला का पैसा लेना ही होता तो विधायक इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) जामताड़ा, राची या कहीं और ले सकते थे, कोलकाता ही क्यों. इस पर उन्होंने सवालिया निशान खड़ा किया. सरकार गिराने की साजिश के आरोप को भी सिरे से खारिज करते हुए फुरकान अंसारी ने कहा कि तीन विधायक से सरकार नहीं गिर सकती है. फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) ने इसे बिल्कुल बेतुका बात बताया.

जामताड़ाः पश्चिम बंगाल कैश कांड में कलकत्ता हाई कोर्ट(Calcutta High Court) से विधायक इरफान अंसारी को अंतरिम जमानत मिल गई है. पूरे मामले पर विधायक के पिता फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश का मामला है. उन्होंने कहा कि विधायक इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) राजनीतिक साजिश के शिकार हो गए.

साजिश के शिकार हुए विधायक इरफानः कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) न्यायालय के आदेश पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि न्यायालय का काम न्यायालय करेगा. लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले को एक राजनीतिक साजिश करार दिया. फुरकान अंसारी (Former MP Furkan Ansar)ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर लड़ाई होती रहती है, जिसके शिकार इरफान(MLA Irfan Ansari) हुए. हेमंत सोरेन के सबसे नजदीक होने को लेकर दो हनुमान में एक हनुमान इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) को भीतर जाना पड़ा. जबकि दूसरा हनुमान बाहर है.



पैसे के लेनदेन की जांच इनकम टैक्स करेः पश्चिम बंगाल में लाखों रुपए के लेनदेन बरामदगी की चर्चा करते हुए सवाल पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) ने कहा कि पैसे की लेनदेन की बात है इसकी जांच इनकम टैक्स करेगी. इनकम टैक्स पैसे कहां से आए, कैसे लेनदेन हुआ इसकी जांच करें. विधायक इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) इसकी सफाई देंगे.



हवाला का पैसा जामताड़ा, रांची कहीं और भी ले सकते थे कोलकाता ही क्योंः पूर्व सांसद फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) ने सवाल किया कि हवाला का पैसा लेना ही होता तो विधायक इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) जामताड़ा, राची या कहीं और ले सकते थे, कोलकाता ही क्यों. इस पर उन्होंने सवालिया निशान खड़ा किया. सरकार गिराने की साजिश के आरोप को भी सिरे से खारिज करते हुए फुरकान अंसारी ने कहा कि तीन विधायक से सरकार नहीं गिर सकती है. फुरकान अंसारी(Former MP Furkan Ansar) ने इसे बिल्कुल बेतुका बात बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.