जामताड़ाः झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक कैश के साथ पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किए गए है. लेकिन इरफान अंसारी के पिता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी कहते हैं कि जिस कांग्रेस के नेता ने फंसाया है, वहीं इस मामले का मास्टर माइंड है. यह खुलासा तब होगा, जब मामले की सीबीआई से जांच होगी.
यह भी पढ़ेंः पूर्व कांग्रेस सांसद फुरकान अंसारी का खुलासा, असम के सीएम और केंद्रीय मंत्री से मिले थे विधायक अनूप सिंह
पूर्व सांसद ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) को एक वोकल विधायक है. वह जनता की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और दलितों की आवाज है. इससे शोषित और वंचितों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है. यह हम होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि डॉ इरफार पर्व-त्योहार में 15 लाख नहीं 50 लाख रुपये के कपड़ा और अन्य जरूरी सामान गरीबों के बीच बांटते हैं. उन्होंने कहा कि लाखों रुपए के साड़ी-धोती जनता के बीच बाटते हैं और विकास का काम करते हैं. इसके अलावा इरफान का कोई दूसरा काम नहीं है.
फुरकान अंसारी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ जय मंगल सिंह है. अनूप सिंह अपनी गलती को छुपाने के लिए मनगढ़ंत आरोप विधायक इरफान अंसारी सहित दो अन्य विधायकों पर लगा दिया. उन्होंने कहा कि विधायक अनूप सिंह एक मामूली इंटक का सचिव है. झारखंड में अट्ठारह इंटक के सचिव है.
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल पुलिस ने विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी से लाखों रुपए बरामद किये. इस मामले में दो और कांग्रेस विधायक गिरफ्तार किये गए हैं. इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल सीआईडी कर रही है. वहीं, इस कैश कांड के बाद झारखंड की राजनीति और सियासत काफी गर्म है.