जामताड़ा/हजारीबागः भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पर किए जा रहे हमलों पर कांग्रेस के वरीय नेता गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पलटवार किया है. जामताड़ा में फुरकान अंसारी ने कहा कि इससे हेमंत सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बेटे इरफान अंसारी ने हजारीबाग में भाजपा पर गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से लिया खनन पट्टा, इस्तीफा देंः बाबूलाल मरांडी
बता दें कि इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी झारखंड सरकार पर हमलावर हैं. झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन और उनके परिवार के लोगों पर उन्होंने कई आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री के खनन पट्टा का मामला तो निर्वाचन आयोग तक पहुंच गया है. इसे लेकर गोड्डा के पूर्व सांसद और वरीय कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने पलटवार किया है. अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास की भाजपा सरकार पर भी आरोप लगते रहे हैं. मरांडी जब जेवीएम में थे तो रघुवर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे. आज भाजपा में है तो हेमंत सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. फुरकान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर ही झारखंड में भ्रष्टाचार की नींव रखने का आरोप मढ़ दिया. फुरकान अंसारी ने भ्रष्टाचार की बात करते हुए मीडिया से बात के दौरान कई बार कहा कि जब मरांडी मुख्यमंत्री थे तो क्या ये ठीक थे.