जामताड़ा: पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह लॉकडाउन में घर में रहकर लोगों के कल्याण और कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए देवी देवताओं की पूजा-पाठ कर रहे हैं. वहीं, जनता के बीच लगातार राशन वितरण कर सेवा करने का काम भी कर रहे हैं.
पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह इस लॉकडाउन में घर में रहकर पूजा पाठ कर रहे हैं. साथ ही घर में रहकर जनता की सेवा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ से आत्मा को शांति मिलती है और आध्यात्मिक शक्ति से जुड़कर ही समाजिक और पारिवारिक जीवन जीना चाहिए. लॉकडाउन में कोई भी भूखा नहीं रहे, इसलिए राशन देने का काम कर रहे हैं. पूर्व मंत्री पूजा-पाठ के साथ-साथ इस लॉकडाउन के दौर में क्षेत्र की जनता को सेवा देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. घर में रहकर क्षेत्र की जनता की लगातार सेवा कर रहे हैं.
बता दें कि क्षेत्र में कोई भूखा नहीं रहे और न कोई राशन से वंचित रह पाए, इसलिए लगातार राशन निःशुल्क देने और वितरण करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा सेनेटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि उनके क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह से इस लॉकडाउन में परेशानी से न गुजरना पड़े. पूर्व कृषि मंत्री का कहना है कि अपने क्षेत्र के पंचायत में लगातार राशन, मास्क और सेनेटाइजर के वितरण का काम कर रहे हैं और आगे भी काम जारी रहेगा.