जामताड़ा: पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राज्य सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है. उन्होंने कहा कि 1 साल में हेमंत सरकार ने जो भी वादा किया, उस वादे को पूरा नहीं कर पाई.
धरातल पर दावे फीके
पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार के 29 दिसंबर को 1 साल पूरे होने पर सरकार के लेखा-जोखा की चर्चा करते हुए पूरी तरह से विफल करार दिया है. उन्होंने कहा है कि एक भी वादा हेमंत सरकार ने जो जनता से किया था, पूरी नहीं कर पाई है. हर तरह से हेमंत सरकार विफल है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता से वादा किया था कि 1 साल में नौजवानों को रोजगार देंगे. लेकिन हेंमत सरकार का ये वादा धरातल पर पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.
ये भी पढ़े- पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी
योजनाओं को बंद करने का काम
पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि पूरे किसानों का ऋण माफ नहीं किया जा रहा है. जितनी राशि ऋण माफी के लिए बजट में चाहिए थी, उसे घटा दिया गया है. रणधीर सिंह ने बताया कि रघुवर दास के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने किसानों के लिए जो मुख्यमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना शुरू की थी, उसे भी सरकार ने बंद करने का काम किया है.
नहीं हुआ बिजली बिल माफ
पूर्व कृषि मंत्री ने बिजली यूनिट माफ नहीं किए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने वादा किया था कि बिजली यूनिट माफ करेंगे. लेकिन उसे भी माफ नहीं किया गया. उल्टे गरीबों के बिजली बिल को लेकर कनेक्शन काटा जा रहा है. उनका शोषण किया जा रहा है. साथ ही जुर्माना और एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.
पारा टीचर का स्थायीकरण
रणधीर सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 1 साल में सरकार ने वादा किया था कि पारा टीचर को स्थायी करेंगे, उनके लिए नीति बनाएंगे. लेकिन सरकार यह भी नहीं कर पाई. हेमंत सरकार ने 1932 का खतियान लागू करने की बात कही थी. लेकिन आज तक 1932 खतियान को भी लागू नहीं कर पाई है.