जामताड़ा: पूर्व कृषि मंत्री भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने हेमंत सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. सत्यानंद झा ने राज्य सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा है कि इस सरकार में किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए जो योजना चलाई थी, वह भी हेमंत सरकार ने बंद कर किसानों के साथ अहित करने का काम किया है.
धान खरीदारी की सरकारी व्यवस्था पर लगाया सवाल
पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने किसानों के धान के फसल की खरीदारी के लिए सरकार की ओर से धान क्रय केंद्र की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. सत्यानंद झा बाटुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान का धान कट रहा है, लेकिन उनकी धान की खरीदारी सरकार नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि किसान बिचौलिए के हाथ अपनी फसल बेचने को मजबूर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-करिया मुंडा बोले-अलग धर्म कोड के लिए आदिवासियों का एकमत होना जरूरी, प्रदेश सरकार कर रही सिर्फ राजनीति
भाजपा किसानों के धान की खरीदारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रही है. भाजपा के नेता कार्यकर्ता किसानों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं और हेमंत सरकार पर हमला बोल रहे हैं.