जामताड़ा: जिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है. संदिग्ध मरीज को जामताड़ा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर मरीज को विशेष निगरानी में रखे हुए हैं. बताया जाता है कि संदिग्ध मरीज काफी निर्धन परिवार का है. वह मजदूरी करने चेन्नई गया था. चेन्नई से वापस नाला अपने घर लौटने पर स्वास्थ्य जांच के बाद उसे घर में ही रहने के लिए कहा गया था और डॉक्टर की निगरानी में था.
बताया जाता है कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उल्टियां भी होने लगीं तो उसे सदर अस्पताल जामताड़ा लाया गया. बताया जाता है कि सदर अस्पताल जामताड़ा के बाहर घंटों वह पड़ा रहा, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. बाद में आनन-फानन में उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. वहीं, डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने मरीज के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मरीज चेन्नई से वापस नाला अपना घर लौटा था और स्वास्थ्य जांच के बाद उसे घर में ही रहने को लिए कहा गया था. बाद में उसे सांस लेने और उल्टी होने लगी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में छात्रों के लिए वरदान बना 'रेडियो खांची', घर बैठे मिल रही जानकारी
डॉक्टर ने बताया कि कोरोना से संबंधित जो भी लक्षण हैं, वो सब मरीज में पाए गए हैं. उसके सेंपल लेकर रांची रिम्स जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं, कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य विभाग में बनाए गए नोडल पदाधिकारी डॉ. सीके साही द्वारा बताया गया कि मरीज की रूटीन जांच भी की जाएगी. जामताड़ा में अब तक का यह पहला मामला है. मरीज के सैंपल की जांच के बाद स्पष्ट और पुष्टि हो पाएगी.