ETV Bharat / state

जामताड़ा में 20 दिसंबर को होगा मतदान, तैयारी पूरी

20 दिसंबर को जामताड़ा में पांचवें चरण का मतदान होना है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

जामताड़ा में 20 दिसंबर को होगा मतदान
fifth phase of voting
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 5:22 PM IST

जामताड़ा: जिले में 20 दिसंबर को होने वाले मतदान में कुल 5 लाख मतदाता 698 मतदान केंद्रों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा बलों के साथ मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ मतदान केंद्र रवाना किया गया.

देखें पूरी खबर

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न
पांचवें और अंतिम चरण में संथाल में होने वाले 20 दिसंबर के चुनाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को सटीक मतदान स्थल पर पहुंचाने का काम भी पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को मतदान शुरू होने के पहले मतदान कर्मियों को पूरी सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ मतदान केंद्र रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें-देवघर प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा जेवीएम

मतदान कर्मियों को किया रवाना
जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर मतदान कर्मियों को रवाना किया और शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त गणेश कुमार ने जिला में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर लिए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 698 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

भयमुक्त वातावरण में मतदान
एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों में पारा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे जोन और सुपर जोन में बांटा गया है. इस दौरान एसपी ने मतदाताओं से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की, साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने में लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, जानिए किसने क्या कहा

29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बता दें कि जामताड़ा में 20 दिसंबर को पांचवें और अंतिम चरण का चुनाव होना है. सुरक्षित और शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला में कुल 2 विधानसभा है, जिसमें जामताड़ा विधानसभा में कूल 2 लाख 76 हजार 984 मतदाता अपने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग करेंगे. नाला विधानसभा में कुल 2 लाख 23 हजार 115 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जामताड़ा में 13 और नाला में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिनके भाग्य का फैसला 20 दिसंबर को होने वाला है.

जामताड़ा: जिले में 20 दिसंबर को होने वाले मतदान में कुल 5 लाख मतदाता 698 मतदान केंद्रों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा बलों के साथ मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ मतदान केंद्र रवाना किया गया.

देखें पूरी खबर

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न
पांचवें और अंतिम चरण में संथाल में होने वाले 20 दिसंबर के चुनाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को सटीक मतदान स्थल पर पहुंचाने का काम भी पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को मतदान शुरू होने के पहले मतदान कर्मियों को पूरी सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ मतदान केंद्र रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें-देवघर प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा जेवीएम

मतदान कर्मियों को किया रवाना
जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर मतदान कर्मियों को रवाना किया और शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त गणेश कुमार ने जिला में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर लिए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 698 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

भयमुक्त वातावरण में मतदान
एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों में पारा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे जोन और सुपर जोन में बांटा गया है. इस दौरान एसपी ने मतदाताओं से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की, साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने में लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, जानिए किसने क्या कहा

29 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बता दें कि जामताड़ा में 20 दिसंबर को पांचवें और अंतिम चरण का चुनाव होना है. सुरक्षित और शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला में कुल 2 विधानसभा है, जिसमें जामताड़ा विधानसभा में कूल 2 लाख 76 हजार 984 मतदाता अपने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग करेंगे. नाला विधानसभा में कुल 2 लाख 23 हजार 115 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जामताड़ा में 13 और नाला में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिनके भाग्य का फैसला 20 दिसंबर को होने वाला है.

Intro:जामताङा: जामताड़ा में दिसंबर को होने वाले मतदान में कुल 500000 मतदाता 698 मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है । सुरक्षा बलों के साथ मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपैट मशीन सामग्री के साथ मतदान केन्द्र रवाना किया गया । जिले के उपायुक्त व एसपी ने मतदान कर्मियों को रवाना किया।


Body:पांचवें और अंतिम चरण में संथाल में होने वाले 20 दिसंबर के चुनाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासन द्वारा मतदान कर्मियों को सटीक मतदान स्थल पर पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है ।गुरुवार को मतदान शुरू होने के पहले मतदान कर्मियों को मतदान तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल के साथ ईवीएम वीवीपैट मशीन मतदान सामग्री के साथ उन्हें रवाना किया गया ।जिला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर मतदान कर्मियों को रवाना किया और शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला में शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर लिए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 698 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।जहां मतदाता अपना मतदान का प्रयोग करेंगे ।सारी सुविधा की व्यवस्था की गई है। कहीं किसी भी तरह की गलती नहीं की जाएगी ।सुरक्षा को लेकर शांतिपूर्ण रूप से भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।पारा मिलिट्री फोर्स कंपनी राज पुलिस कर्मी के जवान आईआरबी के जवान के अलावे अलावे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों में पारा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जॉन और सुपर जोन में बांटा गया है। एसपी ने भयमुक्त वातावरण में निहडर होकर जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की ।साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने में लोगों से प्रशासन से सहयोग करने के लिए अपील की ।

बाईट गणेश कुमार उपाय जामताड़ा
बाईट 2 अंशुमन कुमार एसपी जामताड़ा


Conclusion:जामताड़ा में 20 दिसंबर को पांचवें और अंतिम चरण का चुनाव होना है ।सुरक्षित और शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ।जिला में कुल 2 विधानसभा है। जिसमें जामताड़ा विधानसभा में कूल 276984 मतदाता अपने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत का प्रयोग करेंगे ।08 नाला विधानसभा में कुल 223115 मतदाता अपना मत का प्रयोग प्रत्याशियों का भाग्य फैसला करेंगे । जामताड़ा में 13 और नाला में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं जिनका भाग्य का फैसला 20 दिसंबर को होने वाला है ।

संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.