जामताड़ाः जिले के गोपालपुर पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर उद्भव सिंचाई योजना का निर्माण कराया गया था, ताकि स्थानीय किसानों और आस-पड़ोस के किसानों को इसका लाभ मिल सके और सिंचाई कर रोजगार कर सके, लेकिन यह योजना सालों से बंद पड़ी हुई है. इसका लाभ ग्रामीण जनता को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से योजना को चालू कराने की मांग की है.
शुरुआत में छह माह ही योजना का मिला लाभ
खेत में पानी मिले और किसान सिंचाई कर रोजगार कमा सके इस उद्देश्य से सरकार की तरफ से उद्भव सिंचाई योजना का निर्माण कराया गया. ग्रामीणों को लगा था कि अब उनके खेत में पानी मिलेगा और उन्नत खेती कर सकेंगे. रोजगार के लिए उन्हें कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा, लेकिन सरकार की यह योजना सिर्फ शुरुआती दौर के छह महीने ही चली. इस छह महीने ही किसानों को पानी मिला. उसके बाद से यह बंद पड़ गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में अगले साल हो सकता है अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव, दलाई लामा भी होंगे आमंत्रित
कई बार लगाई सरकार और प्रशासन से गुहार
बंद पड़े इस उद्भव सिंचाई योजना को फिर से चालू कराने के लिए गांव के मुखिया ने कई बार सरकार और प्रशासन से लिखित रूप से मांग की, लेकिन आज तक आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा. गांव के मुखिया मनोज सोरेन ने बताया कि उद्भव सिंचाई योजना से सिर्फ 6 महीने तक ही पानी मिला, उसके बाद मोटर खराब होने के कारण बंद पड़ा हुआ है. योजना को फिर से चालू कराने के लिए सरकार और डीसी सभी को लिखित रूप से जानकारी दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिंचाई योजना के चालू होने से आस-पास के लोगों के भी खेत में पानी मिलेगा और धान के बाद गेहूं और सब्जी की फसल उगा सकेंगे. वहीं, रोजगार के लिए भी बाहर जाना नहीं पड़ेगा.