जामताड़ा: कहते हैं कि जब कुछ करने की मन में चाहत, जज्बा और लगन हो तो सफलता जरूर मिलती है. मदनाडीह गांव के रहने वाले 4 मजदूर किसानों ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. इन किसानों ने मिलकर गांव की बंजर भूमि को उपजाऊ बना डाला. आज इनकी मेहनत से सब्जियों की खेती लहलहा रही है.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा के नूनबट्टा गांव से कोई पलायन नहीं करता, सब्जी की खेती के बल पर दूसरे गांवों के लोगों को भी दे रहे रोजगार
लॉकडाउन में खेती करने का लिया फैसला
मदनाडीह गांव के सुखदेव मंडल महेश्वर हेंब्रम, लखविंदर हेंब्रम और सुभाष चारों गांव में काम नहीं मिलने के कारण घर में बैठ गए थे. लॉकडाउन में कहीं काम उन्हें नहीं मिल रहा था. ऐसे में चारों ने खेती करने की सोची और गांव में बंजर पड़ी भूमि पर ही खेती करने की ठान ली. फिर क्या था, चारों ने मिलकर बंजर जमीन पर पसीना बहाना शुरू कर दिया. आखिर में उन्हें सफलता मिली और खेती करना शुरू किया. इनकी मेहनत से 4 एकड़ में फैली सब्जी की खेती चारों और हरियाली भी बिखेर रही है. मेहनत करने वाले सुखदेव मंडल का कहना था कि लोग डाउन में काम रोजगार जब नहीं मिल रहा था, तो अपने 4 साथियों के साथ मिलकर इस भूमि पर खेती करने के लिए सोचा और मेहनत भी काम आई.
![farmers are becoming self-sufficient by cultivating vegetables in jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12537944_im.jpg)