जामताड़ा: झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी का आतंक जारी है. बीते दो दिनों में दो लोगों को शिकार बना चुका है. एक की हालत गंभीर है. जिसे धनबाद रेफर कर दिया गया है.
दो की ले चुका है जान
झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी के आतंक से जामताड़ा के ग्रामीण दहशत के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हैं. ग्रामीणों को यह डर हमेशा सताते रहता है कि न जाने कब किधर से जंगली हाथी आ घमके और जान गवाना पड़ जाए.
जंगली हाथी का आतंक
गुरुवार को रामपुर गांव में जंगली हाथी ने काफी आतंक मचाया. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- फिर एक बेटी चढ़ी दहेज दानवों की बलि, जलाकर निर्मम हत्या
हाथी से दूर रहने की सलाह
बीते दो दिनों से लगातार जंगल से बिछड़े जंगली हाथी ने आतंक मचा रखा है. जंगली हाथी को भगाने को लेकर वन विभाग टीम विफल साबित हो रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हाथी को भगाने को लेकर पूरी टीम के साथ काम किया जा रहा है. हाथी भगाने वाली टीम को मंगाया गया है. लोगों को इस जंगली हाथी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है.