जामताड़ा: जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद शनिवार को कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिला प्रशासन की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताली बजाकर कोरोना के मात देने वाले मरीजों को विदा किया गया.
8 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ
शनिवार को जामताड़ा डेडिकेटेड कोविड-19 हस्पताल मैं इलाज चल रहे कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज में 8 पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताली बजाकर कोरोना के मात देने वाले इन योद्धाओं को विदा किया.
वर्तमान में 7 मरीज का चल रहा इलाज
15 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिपोर्ट निगेटिव पाई गई और उनके स्वस्थ होने और छुट्टी दे दिए जाने के बाद अब मात्र 7 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज रह गए हैं. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में कोविड-19 अस्पताल में की जा रही है. इन सभी एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वास्थ्य के बारे में बताया जाता है कि जल्द ही यह भी स्वस्थ हो जाएंगे. उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो चुका है और शीघ्र ही रिपोर्ट निगेटिव आने की संभावना जताई जा रही है.
और पढ़ें- राहुल गांधी बोले, प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया
उपविकास आयुक्त ने दी जानकारी
जामताड़ा जिला के उप विकास आयुक्त राजेंद्र कुमार सिन्हा ने कुल 8 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने और अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 अस्पताल में अब मात्र सात कोरोना पॉजिटिव एक्टिव रह गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उप विकास आयुक्त ने बताया कि जल्द ही उनके भी स्वस्थ हो जाने और रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद छोड़ दिए जाने की उम्मीद जताई. वहीं जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के शीघ्र ही रिपोर्ट निगेटिव आने और उनके स्वस्थ हो जाने को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग की पूरी टीम को श्रेय देते हुए बताया कि जल्द ही कोरोना पर विजय प्राप्त कर लिया जाएगा और इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे.