जामताड़ा: कोविड-19 के रोकथाम और इसके संक्रमण से बचाव को लेकर जिला स्तर पर बनाए गए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को जिला समाहरणालय के सभागार भवन में आयोजित हुई. जिसमें जिले के आपूर्ति विभाग, जेएसपीएलस, स्वास्थ विभाग समेत सभी बीडीओ-सीओ ने भाग लिया. इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक, आपदा विभाग के पदाधिकारी, जिला के उप विकास आयुक्त ने भी भाग लिया.
उपायुक्त गणेश कुमार ने कोरोना को लेकर बनाई गई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में किए गए कार्रवाई और समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कोरोना को लेकर जो तैयारी की गई है, उसकी समीक्षा की गई. इसके साथ ही लॉकडाउन की स्थिति में सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के तहत सभी कार्डधारी और लाभुकों को 3 माह की अग्रिम राशन दिए जाने के अलावे जिनका कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की गई. पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है कि वह इसे सुनिश्चित करें.