जामताड़ाः जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय भवन के सभागार में आयोजित की गई. जिसमें उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
जिला अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक आयोजित
शनिवार को जिला समाहरणालय भवन के सभागार भवन में जिला अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सिविल सर्जन सहित अस्पताल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में अस्पताल के छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. प्रमुख रूप से अस्पताल के मुख्य गेट पर कैटल ट्रैफ की व्यवस्था करने ओपीडी प्रतिक्षालय में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था करने, साइन बोर्ड लगाने, चिकित्सक को ड्रेस कोड में रहने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- पलामू में अवैध बालू खनन पर हाई कोर्ट सख्त, अदालत ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश
जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में उपायुक्त ने अस्पताल को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए सभी चिकित्सक और पदाधिकारी को ड्रेस कोड में रहकर सेवा भाव से कार्य करने के साथ-साथ साइन बोर्ड लगाने और ओपीडी प्रतीक्षालय भवन में एक टीवी लगाने की व्यवस्था करने का आवश्यक निर्देश दिया. उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल में साइन बोर्ड लगाने को कहा गया है, ताकि आने वाले मरीज को यह पता चल सके कि कौन डॉक्टर कौन विभाग कहां पर है. इसकी जानकारी सुचारु से मिल जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि ओपीडी प्रतीक्षालय भवन में जहां मरीज व परिजन आते हैं, प्रतीक्षा करते हैं उनके मनोरंजन के लिए एक टीवी की व्यवस्था करने का कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिया है.
जामताड़ा सदर अस्पताल को सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला अस्पताल प्रबंध समिति गठित की गई है. सदर अस्पताल की व्यवस्था समस्या का निदान सुचारु संचालन को लेकर जिला अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाती है और बैठक में आवश्यक निर्णय लिया जाता है. जिसके आधार पर अस्पताल प्रबंधन समिति के निर्णय के आलोक में कार्रवाई की जाती है.