जामताड़ाः पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है. रात 8:00 बजे के बाद व्यापारी वर्ग से सभी अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1882 संक्रमित, 7 लोगों की मौत, रांची में हालात बेकाबू !
प्रशासन ने की तैयारी पूरी
कोरोना संकरण के प्रभाव पर नियंत्रण रखने और विकट स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारी कर ली है. अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे ने बताय कि जिले में 144 लागू कर दिया गया है. विकट स्थिति में निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, प्रयाप्त मात्रा में अस्पताल में व्यवस्था है.
नियमों को किया जा रहा दरकिनार
सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. जिले में धारा 144 लागू भी है, लेकिन इसके बावजूद जिले के हाट बाजार, कोर्ट कचहरी में नियमों की अनदेखी की जा रही है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.
नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा का कहना है कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है, उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.