जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने खेत से एक संदिग्ध अवस्था में आदिवासी युवक का शव बरामद किया. शव के 2 दिन से पड़े रहने के कारण काफी बदबू आ रही थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
युवक की होने वाली थी शादी
घटना को लेकर बताया जाता है कि मदन टूटू जिसकी उम्र 26 साल थी, उसकी शादी होने वाली थी. शनिवार को शादी करने के लिए बरात जाने वाली थी. 2 दिन से वह घर से गायब था. उसकी काफी खोजबीन की जा रही थी लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पा रहा था. 2 दिन बाद शनिवार को गांव के खेत के पास उसका शव पाया गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
ये भी देखें- साहिबगंजः अपह्रत व्यवसायी अरुण साह का खेत में मिला शव, अपराधियों ने 30 लाख की मांगी थी फिरौती
इस मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि झगड़ागोंडा गांव के खेत से मदन का शव बरामद हुआ. वो 2 दिन से लापता था. वहीं, मृतक की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.