जामताडा: नारायणपुर थाना पुलिस ने पांडेडीह चितरपुर गांव के झाड़ी से 60 वर्षीय आदिवासी महिला का लाश बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार महिला बीते 18 अप्रैल की रात से ही घर से गायब थी, जिसके बाद से उसके परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे, लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया. 19 अप्रैल को सुबह जब गांव वालों ने झाड़ी में एक महिला का शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं:- जामताड़ा के आदिवासी गांव में मिला पैंगोलिन, बना कोतुहल का विषय
पुलिस के अनुसार इस मामले में आईपीसी की धारा 302/34 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. फिलहाल महिला की हत्या हुई है या आत्महत्या ये रहस्य बना हुआ है.