जामताड़ाः जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, चिकित्सा पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कोविड-19 की स्थिति को लेकर जानकारी प्राप्त की.
एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश
उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 की जांच में तेजी लाने और राज्य में बेहतर स्थिति आने को लेकर जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही 30 दिनों का एक्शन प्लान तैयार करने का भी निर्देश दिया.
त्योहारों पर सावधानी की हिदायत
उपायुक्त ने आने वाले त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ को लेकर विशेष सावधानी बरतने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों कर्मचारियों को हिदायत दी.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में 358 वर्ष पुराना है दुर्गा पूजा का इतिहास, सरकारी पैसे से आज भी होती है पूजा
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक इसमें लापरवाही न बरतें. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को इस दिशा में सावधान रहने के लिए कहा. साथ ही आम लोगों से भी कोरोना बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का सही रूप से पालन करने की अपील की.