जामताड़ा: जामताड़ा में इन दिनों चैंबर ऑफ कॉमर्स मां चंचला रसोई के नाम से कोविड-19 मरीज, पीड़ित परिवारों और अन्य जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन उपलब्ध की व्यवस्था करा रहा है. इस नेक कार्य में अब दूसरी संस्थाएं भी चैंबर के साथ आने लगी हैं. इस कड़ी में डीएवी स्कूल ने मां चंचला रसोई के लिए अनाज का दान दिया है.
ये भी पढ़ें- रामगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बना धनंजय, निःस्वार्थ कर रहे सेवा
कोविड-19 मरीज, तीमारदारों और जरूरतमंदों के लिए सेवा
कोरोना संक्रमण काल के बीच कोविड-19 से पीड़ित परिवार और असहाय लोगों के बीच निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने को लेकर जामताड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मां चंचला रसोई के नाम से सेवा की शुरुआत की है. इसके तहत चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को और घर में आइसोलेटेड संक्रमित मरीज के साथ पीड़ित परिवार को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. डीएवी स्कूल के निवर्तमान प्राचार्य जीएन खान ने चैंबर ऑफ कॉमर्स को मां चंचला रसोई के लिए अनाज प्रदान किया.
दूसरे लोग भी दिखाएं बड़ा दिल
मां चंचला रसोई में डीएवी स्कूल संस्था की ओर से संक्रमित मरीजों, पीड़ित परिवार और जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन उपलब्ध कराने को लेकर दिए गए अनाज के बारे में जानकारी देते हुए, डीएवी स्कूल के निवर्तमान प्राचार्य जीएन खान ने कहा कि यह एक छोटा सा प्रयास है. ऐसे समय में सभी समाज के लोगों को संस्था को आगे आकर सहयोग देने की जरूरत है.
कोई भूखा ना रहेः चैंबर ऑफ कॉमर्स
जामताड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि संक्रमण काल में लोग अपनों से दूर हो रहे हैं, ऐसे में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कोरोना संक्रमण काल में भोजन के संकट को देखते हुए कोरोना मरीजों, कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के परिवार और दूसरे जरूरतमंदों की मदद के लिए पहल की है. चैंबर के अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस आपदा में किसी को भूखा नहीं रहने देंगे.