जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी कर 4 अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 17 सिम और एक कार बरामद की है. साइबर थाना पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को पकड़ा है.
साइबर थाना पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के तारा बाहाल गांव में साइबर अड्डे पर छापेमारी कर 4 शातिर साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली. बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ताराबहाल गांव में साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी कर रहे हैं. इसके तहत एक टीम गठित की गई और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव में छापेमारी की गई.
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर कर रहे थे ठगी
उस वक्त अनिल मंडल, तरुण मंडल, राम सेवक मंडल, और प्रदीप मंडल फर्जी बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर चारों साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से 7 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड और एक कर बरामद की है. पुलिस ने चारों अपराधियों का मेडिकल जांच के बाद व्यवहार न्यायालय जामताड़ा में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत से जामताड़ा जेल भेज दिया गया. साइबर थाना पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया.