जामताड़ाः नारायणपुर प्रखंड के करमदाहा दुखिया बाबा मंदिर में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा. काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दुखिया बाबा मंदिर में माघी पूर्णिमा के मौके पर पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी. बता दें कि करमदाहा दुखिया बाबा मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है. यहां के घाटी के राजाओं की ओर से स्थापित बहुत पुराना मंदिर है. बराकर नदी के तट पर रहने के चलते यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बाबा दुखिया मंदिर एक धरोहर के रूप में है. वहीं श्रद्धालुओं ने बराकर नदी में स्नान ध्यान कर पूजा-अर्चना की.
यह भी पढ़ें: रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बाबा पूरी करते हैं मन्नत
दुखिया बाबा मंदिर जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बराकर नदी के किनारे स्थित है. मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से बाबा दुखिया से मांगते हैं, उनकी मुरादें पूरी होने पर बराकर नदी में स्नान ध्यान कर दंड देते हुए बाबा की शरण में आते हैं और बाबा दुखिया से आशीर्वाद लेते हैं. इस मंदिर में गिरिडीह, धनबाद, बंगाल, बिहार के अनंत श्रद्धालु आकर माथा टेकते हैं और दुखिया बाबा से आशीर्वाद लेते हैं.