ETV Bharat / state

जामताड़ा में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार - साइबर डीएसपी मांजरूल होदा

Five cyber criminals arrested in Jamtara. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के गढ़ करमाटांड़ में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को धर दबोचा है.

Jamtara Police Action Against Cyber Crime
Five Cyber Criminals Arrested In Jamtara
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 3:32 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी और जानकारी देते साइबर डीएसपी मांजरूल होदा.

जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया और सुगापहाड़ी गांव में जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी साइबर अपराधी साइबर क्राइम करते रंगेहाथ पकड़े गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अजीत मंडल, पंकज कुमार, विशाल कुमार मंडल, राकेश कुमार दास और उत्तम कुमार दास शामिल हैं.

मोबाइल सिम सहित 25000 नगद बरामद:पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और 25000 नगद बरामद किया है.

फर्जी बैंक अधिकारी और बिजली बिल अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी: पकड़े गए साइबर अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे. साथ ही फर्जी बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, गूगल में कोरियर सर्विस के नाम पर फर्जी मोबाइल देकर, कस्टमर केयर बनकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

पकड़े गए दो साइबर अपराधियों का पूर्व से है आपराधिक इतिहास: साइबर डीएसपी मांजरूल होदा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में पंकज कुमार मंडल और अजीत मंडल दो पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से यह साइबर अपराध को अंजाम देने लगे.

साइबर डीएसपी ने दी जानकारी: साइबर थाना के डीएसपी मांजरूल होदा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस गिरोह में शामिल अन्य साइबर अपराधियों का भी पता लगा रही है. फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने साबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा में दो सगे भाई सहित तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, यूपी समेत अन्य राज्यों में करते थे ठगी

जामताड़ा में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तारः क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी

साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जामताड़ा पुलिस की नई रणनीति, मददगारों के खिलाफ भी होगी अब कार्रवाई

पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी और जानकारी देते साइबर डीएसपी मांजरूल होदा.

जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया और सुगापहाड़ी गांव में जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी साइबर अपराधी साइबर क्राइम करते रंगेहाथ पकड़े गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अजीत मंडल, पंकज कुमार, विशाल कुमार मंडल, राकेश कुमार दास और उत्तम कुमार दास शामिल हैं.

मोबाइल सिम सहित 25000 नगद बरामद:पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और 25000 नगद बरामद किया है.

फर्जी बैंक अधिकारी और बिजली बिल अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी: पकड़े गए साइबर अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे. साथ ही फर्जी बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट करने के नाम पर, गूगल में कोरियर सर्विस के नाम पर फर्जी मोबाइल देकर, कस्टमर केयर बनकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

पकड़े गए दो साइबर अपराधियों का पूर्व से है आपराधिक इतिहास: साइबर डीएसपी मांजरूल होदा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में पंकज कुमार मंडल और अजीत मंडल दो पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद फिर से यह साइबर अपराध को अंजाम देने लगे.

साइबर डीएसपी ने दी जानकारी: साइबर थाना के डीएसपी मांजरूल होदा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि पुलिस गिरोह में शामिल अन्य साइबर अपराधियों का भी पता लगा रही है. फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस ने साबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा में दो सगे भाई सहित तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, यूपी समेत अन्य राज्यों में करते थे ठगी

जामताड़ा में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तारः क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी

साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जामताड़ा पुलिस की नई रणनीति, मददगारों के खिलाफ भी होगी अब कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.