जामताड़ा: साइबर थाना जामताड़ा की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सिंदरजोड़ी, सियाटांड़ और शीतलपुर गांव में छापेमारी कर एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 50 हजार नगद, तीन लैपटॉप, 27 मोबाइल, 45 सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड और तीन बाइक बरामद किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों में से पांच जेल से छूटने के बाद साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने इसकी पुष्टि की है.
साइबर अपराधियों में ये हैं शामिलः गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मोहम्मद सलमान, अलाउद्दीन अंसारी, यबारक अंसारी, सचिन दास, सौरव दास, दिलखुश दास, विधान दास, मिथुन मंडल, सुशील मंडल, रोहित कुमार मंडल, प्रीतम मंडल और विक्रम कुमार मंडल शामिल हैं. एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों में तीन पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जो फिलहाल जामताड़ा में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे थे और यहीं से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. वहीं मोहम्मद सलमान नियामतपुर मदरसा मोहल्ला, थाना कुल्टी, जिला बर्दवान का रहने वाला है.
जामताड़ा में रिश्तेदारों के घर पर रहकर कर रहे थे साइबर ठगीः मो सलमान फिलहाल जामताड़ा के सुंदरजोड़ी गांव में अपनी भाभी के घर पर रहकर साइबर अपराध को अंजाम देता था. दूसरा साइबर अपराधी विधान दास भीम कॉलोनी, दुर्गापुर, जिला वर्धमान का रहने वाला है. विधान फिलहाल जामताड़ा में अपने बहनोई के घर में रहता था और साइबर अपराध को अंजाम देता था. एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल में भी साइबर अपराध को अंजाम देते थे.
पांच साइबर अपराधियों का है पूर्व से है आपराधिक इतिहासः जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि 12 साइबर अपराधियों में पांच साइबर अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. ये लूट, छिनतई सहित अन्य कांडों में आरोपित रहे हैं और जेल भी जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद साइबर अपराध को अंजाम देने लगे.
सीसीए लगाने की तैयारीः जेल से छूटे के बाद पुनः साइबर अपराध के मामले में पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस सीसीए लगाने की तैयारी में है. इसको लेकर एसपी अनिमेष नैथानी ने साइबर डीएसपी को निर्देश दिया है.
एसपी ने दी जानकारीः जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. साथ ही अपना फर्जी मोबाइल नंबर पर कस्टमर केयर के नाम पर इंटरनेट पर डाल रखा था. एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में भादवी की धारा 414, 4019, 420, 467, 468, 471, 120 और 66 बीसीडी आईटी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जामताड़ा पुलिस की नई रणनीति, मददगारों के खिलाफ भी होगी अब कार्रवाई
जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, कुरियर सर्विस के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना