जामताड़ाः जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित के 18 नए मरीज मिले हैं. जिसमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल है. इससे पहले रविवार को 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. जिला उपायुक्त ने कुल 26 मरीजों में कोरोना के संक्रमण होने की पुष्टि की है.
कोरोना संक्रमण के मामले जामताड़ा में लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. पॉजिटिव पाई गई महिला डॉक्टर को कोविड 19 अस्पताल में आइसोलेटेड कर दिया गया है. ऐसे में अब में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है, जिसमें दो मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जामताड़ा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर 26 पॉजिटिव मरीजों पाए जाने के की पुष्टि हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में देखरेख के साथ-साथ इलाज चल रहा है. वहीं, एक दिन में 18 नए पॉजिटिव मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं. उपायुक्त ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में अधिकतर बाहर से आने वाले मजदूर हैं, जो क्वॉरेंटाइन किए गए थे और होम क्वॉरेंटाइन थे.
जरूरत पड़ने पर बनाए जाएंगे कंटेंमेंट जोन
जामताड़ा में पिछले 24 घंटे में 26 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि संक्रमण फैले नहीं इसको लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर कंटेंमेंट, बफर जोन और एपिक एरिया बनाने पर फैसला लिया जाएगा. कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी और महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जामताड़ा में 247 जांच सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच के क्रम में भी दो पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसका सैंपल लेकर धनबाद भेजा गया है.