जामताड़ाः जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जरूरी दवाओं की खपत बढ़ गई है. अब स्थिति यह है कि कोरोना की दवा बाजार में नहीं मिल रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में चलाया गया कोरोना विशेष जांच अभियान, मास्क पहनने की अपील
जिले के दवा दुकानों से विटामिन-सी, इंजेक्शन और ऑक्सीमीटर नहीं मिल रहा है. अगर इक्का-दुक्का दुकान में ये चीजें उपलब्ध हैं, तो तीन से चार गुना अधिक कीमत मांगी जा रही है. स्थानीय लोग कहते हैं कि कोरोना की जरूरी दवा नहीं मिल रहीं हैं. इससे काफी परेशानी बढ़ गई है.
प्रशासन ने दिया दवा का स्टॉक रखने का निर्देश
जिला प्रशासन ने सभी छोटे-बड़े दवा दुकानदारों के साथ साथ थोक दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि जरूरी दवाओं का स्टॉक सुनिश्चित करें. ताकि लोगों को दवा के लिए किसी तरह की परेशानी झेलनी नहीं पड़े. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से एक टीम गठित किया गया है, जो दवा दुकानदारों पर नजर रखेंगी, ताकि दवा की कालाबाजारी नहीं हो सके.
क्या कहते हैं दवा दुकानदार
दवा दुकानदार कहते हैं कि आवश्यक दवाइयों की कमी होने लगी है. विटामिन सी और जरूरी इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. ऑक्सीमीटर महंगा मिल रहा है, जिससे ग्राहकों से थोड़ा कीमत बढ़ाकर बेचते हैं.