जामताड़ाः जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी भयानक रूप ले लिया है. संक्रमण से जामताड़ा में 3 लोगों की जान चली गई है जिसमें एक पत्रकार की मौत हो चुकी है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में इजाफा हो रहा है. एक तरफ लोग कोरोना की जंग से जीतकर घर जा रहे हैं, तो वहीं कोविड-19 अस्पताल में कई लोगों की जान भी जा रहीं हैं और कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगा है .
पत्रकार समेत तीन की मौत
कोरोना संक्रमण से अब तक जामताड़ा में जो मरने की संख्या काफी कम थी लेकिन अब आंकड़े बढ़ने लगे हैं. कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत पत्रकार आशुतोष चौधरी जीवन और संघर्ष के बीच लड़ाई लड़ते-लड़ते आखिर कोरोना से जंग हार गए. अब तक जामताड़ा जिले में तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और इससे होने वाली मौत को लेकर जब जिले के सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति काफी भयावह है और इससे चपेट में आने से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिनकी मौत हो रही है ऐसे शव का अंतिम संस्कार पूरी किट के साथ किया जा रहा है.
पत्रकार की मौत पर सिविल सर्जन ने बताया कि स्थिति खराब थी और रेफर कर दिया गया था. जामताड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण से हो रही मौत की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.